कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में खनिजों के अवैध उत्खनन-परिवहन की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही टास्क फोर्स समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में रेत का उत्खनन हेतु निर्धारित रेत घाटों से ही रेत उत्खनन होने की बात कही। साथ ही अन्यत्र क्षेत्रो से होने वाले अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले में रेत निकासी हेतु 13 रेत खदानों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनके अतिरिक्त अन्य स्थानों से रेत नहीं निकाला जाएं। सभी अधिकारी इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को स्थानीय स्तर पर रेत की व्यवस्था कराने सभी एसडीएम को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने एसईसीएल खनन क्षेत्र में कोयला, डीजल व कबाड़ की चोरी की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए एसईसीएल प्रबंधन को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोयला चोरी रोकना अनिवार्य है। इस हेतु एसडीएम, एसईसीएल, पुलिस, परिवहन, सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने इन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखने के लिए कहा। माइंस एरिया और उसके आस पास क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए उन्होंने रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को सुगम रखने के निर्देश प्रबंधन को दिए एवं समय समय पर जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों को तारपोलिन से ढंककर व्यवस्थित रूप से परिवहन करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बिना कवर के परिवहन करने वाले फ्लाईऐश वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिले में लाल ईंट भट्ठा के संचालन पर रोक लगाने के लिए सभी एसडीएम को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, सभी एसडीएम सहित सीआईएसएफ, पर्यावरण, परिवहन, पुलिस विभाग एवं एसईसीएल के अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 Comments