ई-रिक्शा संचालकों ने निकाली ई-रिक्शा रैली

धमतरी।जल जगार महोत्सव में जिले का हर वर्ग सहभागिता निभाने के लिए आगे आकर सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में आज जिले के ई-रिक्शा संचालकों ने ई-रिक्शा रैली निकालकर अपनी सहभागिता निभायी। इस मौके पर स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर से शुरू होकर रैली रूद्री चौक पहुंची और वापस विंध्यवासिनी मंदिर पर रैली समाप्त हुई। इस मौके पर ई-रिक्शा संचालक संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार साहू ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में वृहद स्तर पर जल जगार महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूरे जिलेवासियों सहित हम भी अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि धमतरी शहर से जल जगार महोत्सव में शामिल होने जा रहे लोगोंं को नियत स्थान तक पहुंचाएंगे और महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाएंगे। बता दें कि जल जगार महोत्सव में आने वाले प्रतिभागी, दर्शक, व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी के लिए रूट चार्ट बनाया गया है। इसके तहत जल जगार महोत्सव में पहुंचने वाले अंबेडकर चौक धमतरी-रूद्री चौक-पहलवान चौक-मरादेव-गंगरेल बस्ती होते हुए जल जगार महोत्सव में पहुंचेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उसी मार्ग से गंतव्य की ओर जायेंगे। पार्किंग व्यवस्था 4 स्थानों पर की गई है। पार्किंग-1 डब्ल्यू.आर.डी.वर्कशॉप के पास गंगरेल कॉलोनी जाने के मार्ग में स्थित मैदान पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। दूसरा पार्किंग पुलिस ट्रेनिंग सेंटर को बनाया गया है, तीसरा पार्किंग अंगारमोती माता मंदिर पार्किंग में व्हीआईपी के लिए पार्किंग बनाया गया है, पार्किंग 4 मानव वन एडवेंचर कैंम्प (ऑक्सीजोन) पार्किंग वाटर स्पोर्ट जाने के प्रवेश द्वार के बेरियर के बांये तरफ व्हीव्हीआईपी के लिए पार्किंग बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments