जांजगीर- चांपा। यातायात पुलिस की लापरवाही का नतीजा एक बार फिर रविवार की तरह मंगलवार को भी श्रद्धालुओं और शहरवासियों को भुगतना पड़ा। दो दिन पहले बिगड़ी यातायात व्यवस्था के बाद भी पुलिस ने सबक नहीं लिया और देवी दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं को दो घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा ।
नवरात्र में प्रतिवर्ष नैला में देवी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में प्रदेशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। मगर शहर से तीन किलोमीटर दूर से उन्हें जाम की समस्या से दो चार होना पड़ा। खोखसा ओवरब्रिज से लेकर नैला तक सडक़ों पर गाडिय़ां रेंगती नजर आई। यही हाल शारदा चौक, अकलतरा मार्ग, मंडी चौक, खोखरा मोड़ में भी देखने को मिला।
दो दिन पहले रविवार को छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए वाहनों से पहुंचे थे। मगर यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों की पार्किंग और रूटचार्ट का निर्धारण नहीं किया गया था जिसके चलते दो घंटे तक जाम लगा हुआ था।
उस दिन लगे जाम के बाद भी पुलिस ने आगे इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए कोई प्लानिंग नहीं की जिसके कारण एक बार फिर बुधवार को श्रद्धालुओं और शहरवासियों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ा। जबकि अभी सप्तमी और अष्टमी की आने वाली भीड़ बाकी है।
0 Comments