आठ आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, तीन को एडिशनल चार्ज

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क विभाग की कमान रवि मित्तल को सौंपी गई है। आई आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है और 3 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार मिला है। एस जयवर्धन सूरजपुर के कलेक्टर बनाए गए हैं। जशपुर के कलेक्टर को भी बदला गया है। यहां रोहित व्यास को जिम्मेदारी दी गई है। IPS मयंक श्रीवास्तव वापस गृह विभाग भेज दिए गए हैं।

5 दिन पहले 5 आईपीएस अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया था। इनमें उदय किरण को रायपुर से दंतेवाड़ा भेजा गया। वहीं रायपुर के पुलिस हेडक्वार्टर में अरविंद कुजूर डीआईजी के तौर पर ऑफिशियल काम-काज देखेंगे।


Post a Comment

0 Comments