जनदर्शन में मिले 58 आवेदन, कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्याएं

धमतरी। लोगों की समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों के निराकरण के लिए जिले में हर सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर नम्रता गांधी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के ग्रामीण और शहरी अंचल से पहुंचे फरियादियों की समस्या, शिकायत और मांग को गंभीरता से सुनकर इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में जल जीवन मिशन अंतर्गत कनेक्शन प्रदाय करने, विद्युत व्यवस्था, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति, प्रशिक्षण उपरांत मशीन उपलब्ध कराने, राशन कार्ड बनाने, नक्शा उपलब्ध कराने, अतिक्रमण हटाने, इलाज हेतु सहायता, निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का उपयोग करने तथा लंबित मजदूरी भुगतान इत्यादि संबंधी कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए।


Post a Comment

0 Comments