नई दिल्ली। विश्व के सबसे अमीर उद्योगपति और खरबपति एलॉन मस्क ने भारत के इलेक्शन सिस्टम पर बड़ी टिप्पणी की है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारत के लोकसभा चुनाव से करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन यानी कि 64 करोड़ वोटों की गिनती कर ली है, लेकिन अमेरिकी राज्य कैलिफोर्नियां में अभी भी वोटों की गिनती जारी है.
सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलॉन मस्क ने अपनी राय अपने ही सोशल मीडिया साइट पर दी है. एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलॉन मस्क ने लिखा है, 'भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती कर ली है, जबकि कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर ही रहा है."
बता दें कि अमेरिका में 5-6 नवंबर को वोट डाले गये थे. उसके बाद से वहां अब तक वोटों की गिनती जारी है. कैलिफोर्निया भी इनमें से एक राज्य है. हालांकि अमेरिका के दूसरे राज्यों में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप विजेता घोषित किये जा चुके हैं. ट्रंप अब जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
0 Comments