देश के इन राज्यों में अचानक बदले पेट्रोल-डीजल के दाम



नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के भाव में उठापटक का दौर जारी है. ग्लोबल मार्केट में आज यानी गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल का भाव 86.68 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 72.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में हुए फेरबदल का असर देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव पर भी देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल के भाव में होने वाले बदलाव के आधार पर भारत में  पेट्रोल और डीजल के भाव तय किए जाते हैं. क्योंकि विश्व में हर छोटी बड़ी घटना का असर कच्चे तेल के भाव पर पड़ता है. इसलिए देश में ईंधन के दाम भी बदलते रहते हैं. 

इस बीच में देश के सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति रुपए लीटर बिक रहा है. अलग-अलग शहरों की बात करें तो विशाखापट्टनम में पेट्रोल का भाव 108.45 रुपए लीटर और ईटानगर में पेट्रोल का रेट 90.97 रुपए प्रति लीटर है. गुवाहाटी की बात करें तो यहां पेट्रोल 98.19 रुपए लीटर और दरभंगा में पेट्रोल 106.04 रुपए लीटर बिक रहा है. 

Post a Comment

0 Comments