दशहरा के दिन सूने मकान में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार


भिलाई। एक माह पूर्व दशहरा के दिन खुर्सीपार के जोन 1 के एक परिवार के रावण दहन देखने जाने के दौरान उनके सुने मकान में हुई बडी चोरी के मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 8 लाख से भी ज्यादा के जेवर बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में स्वीपर मोहल्ला देना बैंक के पीछे रहने वाले  एस. थॉमस, किशन कुमार व गौरव विलियम शामिल हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुर्सीपार पुलिस विधिवत कार्रवाई की कई।

दरअसल यह घटना 12 अक्टूबर दशहरा पर्व की है। 5सी, सड़क 17, जोन-1, खुर्सीपार निवासी डी हेमराज अपने पूरे परिवार के साथ आईटीआई मैदान में दशहरा उत्सव देखने गया था। रात लगभग 10:30 बजे जब वह घर पहुंचा तो कीचन के उपर लगा शीट टूटा हुआ मिला। आलमारी का सामान बिखरा हुआ था लॉकर का ताला तोड कर अन्दर रखा सामान जिसमें इस्तेमाली सोने-चांदी के जेवर आदि अज्ञात चोर ले गया।

इसकी शिकायत खुर्सीपार पुलिस ने धारा 305, 331 (4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने शहरी क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी के अपराध के रोकथाम के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए। इसी कड़ी में एएसपी सुखनंदन राठौर, डीएसपी क्राईम हेम प्रकाश नायक, छावनी सीएसपी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयू युनिट निरीक्षक तापेश नेताम एवं थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर चोरों पर नजर रखी जा रही थी। घटना स्थल निरीक्षण कर प्राथी के घर के आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई।

यही नहीं आस-पास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया गया। बेचने के लिए तलाश रहे थे ग्राहक इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खुर्सीपार देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती का रहने वाला लड़का एस थॉमस अपने पास सोने-चांदी के कुछ जेवरात रखा है जिसे बेचने के लिए अपने चार-पांच साथियों के साथ ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर गठित टीम द्वारा तत्काल बताये स्थान पर घेराबंदी की और एस. थॉमस के साथ किशन कुमार एवं गौरव विलियम को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने मिलकर दशहरे के दिन डी हेमराज के घर पर चोरी करना स्वीकार किया।

चोरी के जेवर को तीनों ने आपस में बराबर बराबर बांट लिए। आरोपियों के कब्जे से 8 लाख के जेवर बरामद तीनों आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से 2 नग सोने की अंगूठी, 1 नग सोने का नेकलेस, 1 जोड़ी सोने का झुमका बड़ा, 1 जोड़ी सोने का छोटा झुमका, 3 नग सोने का चैन 1 चैन में लॉकेट लगा हुआ, 1 नग सोने का रानी हार, 2 नग सोने का कान का छोटा टाप्स, 1 नग सोने का ब्रेसलेट कीमती करीबन 8 लाख 10 हजार बरामद कर जब्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू से एएसआई नरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक सगीर खान, विजय शुक्ला, राकेश चौधरी, राकेश अन्ना, रिन्कू सोनी, भावेश पटेल, गुनीत निर्मलकर एवं थाना खुर्सीपार से प्रधान आरक्षक आर. विनोद की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments