नगर पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष और महापौर पद के लिए 27 को तय होगा आरक्षण


रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष और महापौर पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने तारीखों का ऐलान कर दिया है। राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में 27 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से नगर पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर निगमों के महापौर पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। साय सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।

आरक्षण की प्रक्रिया तीन दिन 28, 29 और 30 दिसंबर को होगी। इससे पहले सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने आरक्षण प्रक्रिया शुरू करने के लिए सभी कलेक्टर्स को पत्र जारी किया है। 23 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद की कार्रवाई के लिए सूचना का प्रकाशन किया गया। 28 से 29 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के आरक्षण के लिए अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 30 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments