टीम इंडिया की हार, 49वीं बार टेस्ट में देखा ऐसा दिन


मेलबर्न टेस्ट का नतीजा टीम इंडिया के फेवर में नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 184 रन से बाजी मार ली है. इस बड़ी जीत के साथ ही उसने सीरीज में भी बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में भारत के सामने जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की दूसरी पारी 155 रन पर ही सिमट गई. टेस्ट क्रिकेट में ये 49वीं बार है जब 300 प्लस के टोटल का पीछा करते हुए टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. चौथे दिन 9 विकेट खोकर 333 रन की बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 5वें दिन अपने स्कोर में 6 रन और जोड़े और भारत को 340 रन का टारगेट दिया. 

Post a Comment

0 Comments