महिलाएं एक दूसरे को सपोर्ट करें तो जग जीत सकती हैं : आयुक्त


भिलाई। स्वयंसिद्धा एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई के संयुक्त तत्वाधान मे प्रगति भवन सिविक सेंटर मे आयोजित एक गरिमामय समारोह में स्वयंसिद्धा मिशन विद ए विजन समूह की पहली स्मारिका प्रत्यावर्तन का विमोचन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि रिसाली नगर निगम की आयुक्त मोनिका वर्मा थी एवं कार्यक्रम कीअध्यक्ष वरिष्ठ साहित्कार डॉ. परदेशी राम वर्मा ने की।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑफिसर एसोसिएशन,भिलाई इस्पात संयंत्र के महासचिवपरविंदर सिंह, डॉ. सुधीर शर्मा, साहित्यकार एवं प्रकाशक, डॉ. रजनी नेल्सन, शिक्षा विद एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, धर्मेंद्र भगत, पार्षद वार्ड 23 रिसाली, विजय वर्तमान वरिष्ठ साहित्यकार, अमिताभ भट्टाचार्य, स्वच्छता दूत एवं समाजसेवी व भाजपा नेता मदन सेन उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोनिका वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोग अपनी बेटियों की शिक्षा पर यदि ध्यान दें तो इस देश में नारी सम्मान और स्त्रियों के प्रति माहौल निश्चित रूप से बदलेगा। स्वयंसिद्धा का कार्य पिछले कुछ महीनो से लगातार देख रही हूं। यह अद्भुत महिलाओं का अभिनव समूह है जो दूसरों को सम्मान देते हुए उनको बेहतर जीवन के लिए मदद कर रही है। वहीं अध्यक्ष डॉ.परदेशी राम वर्मा ने कहा कि संगठित होकर कार्य करना महत्वपूर्ण है और यह हर किसी के द्वारा संभव नहीं हो पाता है।


स्वयंसिद्धा संगठन ने साबित किया है कि महिलाएं संगठित होकर समाज को नई दिशा दे सकती है। परविंदर सिंह ने कहा कि ऑफिसर्स एसोसिएशन लगातार प्रयास कर रहा है कि इस्पात संयंत्र के हर एक कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी बढ़े।स्वयंसिद्धा के कार्य प्रशंसनीय है। डॉ.सुधीर शर्मा ने कहा स्वयंसिद्धा ने स्वयं सिद्ध कर दिया है कि वह सैकड़ो ऐसी मातृ शक्तियों की आवाज है जो होम मेकर है। सामाजिक और सांस्कृतिक सरोकारों और मानव प्रेम का यह पुनीत अभियान सदियों तक चलता रहे।अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा कि स्वयंसिद्ध अपनी लाइट एंड साउंड शोज़ के द्वारा जो सामाजिक सरोकार के संदेश देती है वह अभूतपूर्व होते हैं।


'भिलाई की बहू अभियान से भी उन्होंने यह साबित कर दिया था। स्वयंसिद्धा को चार समूह में बांटा गया है अपराजिता,विश्वरूपा,तेजस्विनी, स्वस्तिका एवं जागृति। प्रत्येक समूहों वर्ष भर अपनी अनेक गतिविधियों से सभी महिलाओं को आत्मविश्वास से परिपूर्ण बनाने का कार्य लगातार करते हैं। इस दौरान सीमा कनोजे एवं रीता वैष्णव ने सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत किया। वर्ष 2022 के बेस्ट समूह का रनिंग शील्ड स्वस्तिका समूह को प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments