राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और उनके निराकरण के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के तहत जिले के ग्राम पंचायतों के वार्डों व सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत स्तर के आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत 28 दिसम्बर को ग्राम पंचायतों के वार्डों एवं सरपंच पदों के आरक्षण की कार्रवाई तथा 29 दिसम्बर 2024 को जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के लॉट द्वारा आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी के आरक्षण की कार्रवाई मार्गदर्शी निर्देशों के तहत किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत शहरों एवं गांवों में अटल चौक पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए अधिकारीगण विधिवत तैयारी कर लें।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि आगामी 27 दिसम्बर को छुरिया विकासखंड के ग्राम घोठिया में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां आमजन से प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 27 दिसम्बर को स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण भी किया जाएगा। संबंधित अधिकारी इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरा कर लें। बैठक में उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की जा रही है। धान खरीदी के दौरान किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार से दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव समय पर करायें। धान उठाव कराते समय नोडल अधिकारी वहां उपस्थित रहकर सतत मानिटरिंग भी करते रहें। उन्होंने बैठक में रबी फसल के लिए बीज भण्डारण एवं वितरण की जानकारी के साथ-साथ खाद के भण्डारण एवं वितरण की भी जानकारी ली।
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड पंजीयन के तहत 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके लिए उपलब्ध सूची के अनुसार ग्राम पंचायतों के सचिव एवं संबंधित विभाग के अधिकारी सीएससी सेंटर में उनके कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा कलेक्टर ने कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन के दिन ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए व्यवस्था करने कहा। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थी महिलाएं बैंक से 25 हजार रूपए तक के ऋण ले सकती हैं और इससे स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकती हैं। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोटर्ल, पीजीएन पोर्टल, विद्युत, श्रम सहित अन्य विभागों गतिविधियों की बारी-बारी से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, आयुक्त नगर निगम अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments