गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी दीपा शाह के मार्गदर्शन एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक लिंग आधारित हिंसा समाप्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। 16 दिवसीय जागरूकता अभियान का 10 दिसम्बर को ग्राम-पिपरछेड़ी के शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल में सफलतापूर्वक कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधिक सह परिविक्षा अधिकारी शरदचंद निषाद द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 एवं 3 नए कानून के बारे मे जानकारी देते हुए महत्वपुर्ण मुद्दों जैसे- बाल विवाह, बाल श्रम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, पॉक्सों एक्ट, के सम्बंध में विस्तार से बताया गया एवं महिला सशक्तिकरण केन्द्र से श्वेता शुक्ला द्वारा महिला सशक्तिकरण केन्द्र, सखी वन स्टॉप सेन्टर, नवाबिहान योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, महिला हेल्प लाइन 181, महिला उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक शिकायत पोर्टल (शी बॉक्स), साइबर काइम, गुड टच बैड टच, स्पॉसरशीप योजना के बारे में जानकरी दी गई इसके साथ ही चाइल्ड लाइन समन्वयक तुलेश्वर साहु द्वारा बताया गया कि अगर कोई भी बच्चा शून्य से 18 वर्ष के उम्र का शोषित, असहाय, लाचार, एवं गुमशुदा होना पाये जाता है, तो ऐसे बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु निःशुल्क चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 में कॉल कर सकते हैं। इसके आगे के कम में लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं को खेल एवं रंगोली प्रतियोगिता कराया गया जिसमें बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये पुरुस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण, प्राचार्य एवं जिला मिशन समन्वयक मनीषा वर्मा, जेण्डर विशेषज्ञ अजली नाविक, पदमनी दीवान, वित्तीय साक्षरता अर्चना सिंह, केसवर्कर सुमन तिवारी, समाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह कंबर, सुपरवाईजर धनीराम बरेठ, नंदनी साहू, आउटरीच वर्कर स्नेहलता शुक्ला, अजीत शुक्ला, सोनाली ध्रुव शामिल रहे।
0 Comments