बालोद। रोटी, कपड़ा और मकान प्रारंभ से मनुष्य की सर्वप्रमुख आवश्यकता रही है। लेकिन रोटी और कपड़ा की व्यवस्था के लिए भी मनुष्य के लिए एक सुरक्षित आशियाना का होना अत्यंत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे संवेदनशील एवं जनहितैषी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा एक सच्चे अभिभावक की भाँति देश एवं राज्य के अनेक आवासहीन गरीब परिवार के लोगों के वास्तविक जरूरतों को समझते हुए इन सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। इसका दूरगामी परिणाम एवं लाभ पूरे देश व राज्य की भाँति बालोद जिले में भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम धनेली के गरीब बुजुर्ग महिला बिरझा बाई का आवास निर्माण हो जाने से उसकी जीवन की सबसे बड़ी चिंता दूर हुई है। इस योजना के तहत निर्मित बेहतरीन आवास में अब बुजुर्ग बिरझा बाई अपनी बहु, पौत्र एवं पौत्रवधु के साथ खुशहाल जीवन यापन कर रही है।
इस जनहितैषी एवं महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए बुजुर्ग बिरझा बाई ने बताया कि वे एक बहुत ही गरीब परिवार की महिला है। वे एवं उनके परिवार ग्राम धनेली में स्थित कुल 01 एकड़ कृषि भूमि पर खेती-किसानी कर अपना जीवन यापन करती है। बहुत पहले उनका पति का भी निधन हो गया है। वर्तमान में उनके पुत्रवधु एवं अपने पौत्र कमलेश और उसकी पत्नी दसमत के साथ मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आज से कुछ समय पहले तक उनके परिवार के पास सुरक्षित एवं उपयुक्त आवास नही होने से मिट्टी के खपरैल वाले मकान में निवास करने के लिए वे सभी विवश थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सुरक्षित पक्का आवास निर्माण होने से निश्ंचत होकर वे और उनका परिवार जीवन यापन कर रहे हैं। पक्के घर के निर्माण होने से अब इस घर में बारिश की पानी का टपकने की समस्या से भी मुक्ति मिली है। इसके अलावा घर में सांप, बिच्छू, कीड़े-मकोड़े की प्रवेश की समस्या नही हो रही है। अब उनके परिवार को सुरक्षित आवास मिल जाने से जीविकोपार्जन हेतु अन्य कार्यों को भी आसानी से कर पा रहे हैं। बिरझा बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना उनके जैसे अनेक गरीब जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित आवास प्रदान कर उन्हें सहारा एवं सुरक्षा प्रदान कर रहा है। बिरझा बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अपने जैसे अनेक गरीब परिवार के लोगों को सुरक्षित आवास प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
0 Comments