बीएमडीसी में पावर प्रोफेशनल्स मीट 2025 का आयोजन


भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के पावर सिस्टम विभाग पीएसडी और एएंडडी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में, सेक्टर-7 भिलाई स्थित बीएमडीसी के एमपी हॉल में 8 घंटे का पावर प्रोफेशनल्स मीट आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक प्रभारी वक्र्स अंजनी कुमार तथा कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार थे। कार्यक्रम का उद्देश्य पावर प्रोफेशनल्स मीट 2025 पावर प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत प्रोफेशनल्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच उपलब्ध कराना है, जहाँ वे एक-दूसरे से अनुभव साझा कर सकते हैं और आपसी ज्ञानवर्धक अनुभव को सामने ला सकते हैं।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पावर सिस्टम्स को बनाए रखने के व्यक्तिगत अनुभवों से प्राप्त ज्ञान का आदान-प्रदान करना है। सर्वोत्तम प्रथाओं, चुनौतियों और उपलब्धियों को साझा करके यह कार्यक्रम, सिस्टम की कार्यक्षमता में सुधार करने और ब्रेकडाउन को कम करने का प्रयास करता है।

कार्यपालक निदेशक प्रभारी वक्र्स अंजनी कुमार तथा कार्यपालक निदेशक एचआर पवन कुमार ने अपने भाषण में पावर सिस्टम की विश्वसनीयता बढ़ाने हेतु ज्ञान साझा करने और सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने पावर एसेट्स के ऑनलाइन कंडीशन मॉनिटरिंग जैसी तकनीकी भूमिका पर भी जोर दिया, जो डाउनटाइम को कम करने, एसेट की उम्र बढ़ाने और स्थिर पावर सिस्टम बनाए रखने में सहायक होती है।

उन्होंने पावर प्रोफेशनल्स से सिस्टम की विश्वसनीयता और स्थिरता को बढ़ाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की अपील की। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री मुख्य महाप्रबंधक पावर फैसिलिटीज राजीव पांडे द्वारा स्वागत भाषण से किया गया, जिसमें उन्होंने लोगों को एकजुट होने के महत्व पर प्रकाश डाला, ताकि उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने सहयोग और एक-दूसरे से सीखने की सार्थकता पर जोर दिया और उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे साझा ज्ञान और अनुभवों का उपयोग करके पावर सिस्टम प्रबंधन की नौतियों को कम करें।

साथ ही अपने इस अनुभवों से अधिक सस्टेनेबल संचालन और रख-रखाव प्रथाएँ विकसित करें। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक पीएसडी निकुंज कुमार और सहायक महाप्रबंधक पीएसडी सचिन प्रधान ने किया, जिन्होंने विभिन्न प्रस्तुतियों और चर्चाओं के बीच सुचारू रूप से परिवर्तन सुनिश्चित किया और पूरे दिन दर्शकों को संलग्न रखा। मुख्य महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल टी कृष्ण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Post a Comment

0 Comments