बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार गंगालूर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनार्न्तगत 40 जोड़े नव दंपतियों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभार्थी बने एकीकृत बाल विकास परियोजना बीजापुर अर्न्तगत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बी पुष्पा राव, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों ने नवदंपतियों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस योजना से नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत शामिल गांव पदेड़ा एवं पालनार के तीन जोड़े ने भी अपने जीवन साथी के साथ फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब माता पिता के लिए एक बेहद सुखमय योजना है जिससे माता-पिता को अपने बेटियों के विवाह में दहेज जैसे कुप्रथा से निजात दिलाती है आज के भारी भरकम खर्च वाले विवाह आयोजन से गरीब माता-पिता को निजात मिली। इस योजना से प्रत्येक जोड़े को 50 हजार अनुदान स्वीकृत किया जाता है।
जिससे 35 हजार रूपए खाते में अंतरित की जाती है। शेष बच्चे 15 हजार में से 7 हजार का वर-वधु के लिए कपड़ा एवं श्रृगार सामग्री तथा 8 हजार प्रति जोड़ा विवाह आयोजन में खर्च किए जाते हैं। इस योजना से दांपत्य जीवन में प्रवेश लेने वाले वर-वधुओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के इस महत्वाकांक्षी योजना ने माता-पिता को कर्ज के बोझ में दबने से मुक्ति मिलती है और नव दंपति भी हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन में प्रवेश करते हैं।
0 Comments