रायपुर। प्रार्थी जितेश कुमार बांधे पिता अश्वनी बांधे उम्र 24 साल निवासी मुरा थाना खरोरा जिला रायपुर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी व्यास तालाब बिरगांव के विदेशी शराब दुकान के मुख्य विक्रेता के पद पर कार्यरत है दिनांक 14.01.2025 का रात्रि 10.00 बजे दुकान को बंद करके सुरक्षाकर्मी माईकर बाक को तैनात करके अपने निवासी मोवा में चला गया था दिनांक 15.01.2025 के सुबह 9. 00 बजे सुरक्षाकर्मी माईकल ने प्रार्थी को सूचना दिया कि दिनांक 14-15.01.2025 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर शटर को उखाड़कर मदिरा दुकान में घुसकर जम्मू स्पेशल व्हीस्की पौवा 144 नग, रेड लेबर 02 बाटल, 01 नग स्टरलिंग, 02 बाटल एवं 01 नग स्टलरिंग कीमती 27,520/- को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध कमांक 26/25 धारा 331 (2), 305 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक/उरला अमन कुमार झा (भा.पु.से.), थाना प्रभारी खमतराई को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से
आरोपियों की पहचान कर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में कार्यवाही करते हुये आरोपी राजा देवार, विकास देवार को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर ट्रांसपोर्ट नगर विदेशी शराब दुकान में 04 अपचारी बालको के साथ मिलकर शराब चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों के कब्जे से 02 नग सोल्ड मोटरसाइकिल पल्सर NS125 के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों गाड़ी को छावनी शोरूम से चोरी कर लाना बताएं। आरोपियों से कुल 60 नग जम्मू स्पेशल व्हीस्की तथा शराब बिक्री रकम 1600/- एवं घटना में प्रयुक्त दो नग प्लसर मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी- 01. लाला देवार पिता गोर्वधन देवार उम्र 23 वर्ष सा. बंजारी नगर देवारपारा रावाभाठा थाना खमतराई। 02. विकास देवार उर्फ लोचा पिता सोनी देवार उम्र 19 वर्ष सा. बंजारी नगर देवारपारा रावाभाठा थाना खमतराई।
0 Comments