छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिल्ली में प्रदर्शित


 


धमतरी। सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व शिक्षक दयाशंकर सिन्हा कर रहे हैं। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुस्थापन पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) नई दिल्ली द्वारा विभिन्न विषयों एवं ओरिएंटेशन कोर्स की कार्यशाला का आयोजन आठ जनवरी से जारी है। यह कार्यशाला 28 जनवरी तक चलेगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुस्थापन पाठ्यक्रम का आयोजन सीसीआरटी द्वारिका दिल्ली में किया जा रहा है। जिसमें धमतरी जिले से शासकीय माध्यमिक शाला नवागांव कंडेल के शिक्षक दयाशंकर सिन्हा शामिल हुए। इनके साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के सात शिक्षकों ने भी भाग लिया है।

कार्यशाला में धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे शिक्षक दयाशंकर सिन्हा ने बताया कि आठ जनवरी से कार्यशाला शुरू हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ के सात अन्य जिलों से शिक्षक शामिल हुए है। 16 जनवरी को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर की झलक का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) एवं लोकनृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किए। जिसे वहां उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इस कार्यशाला में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बच्चों को वोकेशनल एजुकेशन (व्यावसायिक शिक्षा) को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए अनुस्थापन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments