नि-क्षय निरामय के तहत हाईस्कूल बेदमी में कार्यशाला

 


सूरजपुर। ओड़गी का बेदमी गांव अपनी प्रकृतिक रमणीयता के लिए जानी जाती है। यह चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ पहाड़ पानी अविरल धारा के जैसा निरंतर बहता हुआ है। इस पंचायत के हाईस्कूल में पिरामल फाऊंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग ओड़गी के संयुक्त तत्वावधान में नि-क्षय निरामय कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेक्टर लांजीत के सुपरवाइजर भगनराम यादव ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी टीबी जांच के लिए सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी यंत्र उपलब्ध है। टू-नांट मशीन से टीबी की बैक्टीरिया जल्द पकड़ में आ जाती है। माइक्रोस्कोपी और एक्स-रे की सुविधा पहले से है। इसी अब अन्यत्र कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। जिसको भी टीबी का लक्षण दिखें तत्काल जांच करवाये। पुरा कोर्स पक्का इरादा और टीबी हारेगा देश जितेगा संदेश को याद रखते हुए टीबी मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग दें। पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने कहा कि टीबी की बिमारी हवा के माध्यम से फैलती है इसके संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्ति या सम्भावित व्यक्तियों का पहचान कर अस्पताल भेजे। तीन मिनट में एक व्यक्ति का मौत टीबी के कारण होता है हाईस्कूल के शिक्षकगण और छात्र छात्राओं ने टीबी मुक्त भारत का सपथ भी लिया। कार्यक्रम बड़ा रोचक रहा। बच्चों ने कार्यशाला के बाद प्रश्न भी पुछा।


Post a Comment

0 Comments