92 वर्षीय मानवरति देवी व 78 वर्षीय परम ज्योति ने निभाई अपनी जिम्मेदारी


बलरामपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन में बलरामपुर नगर पालिका परिषद से वार्ड नंबर 15 से 92 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता मानवरति देवी ने मतदान कर अपनी सहभागिता दिखाई। मानवर्ती देवी ने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 92 वर्ष की उम्र में भी मतदान करना न केवल युवा पीढ़ी बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। मानवर्ती देवी ने मतदान कर संदेश दिया कि मतदान करने में उम्र या स्वास्थ्य जैसी समस्याएं नही होती तथा लोकतंत्र में हर व्यक्ति का मत महत्वपूर्ण है और नागरिकों को अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के वार्ड 13 की निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता परमज्योति पासवान भी अपने मतदान केन्द्र में मतदान करने पहुँची। उनके परिवार ने बताया कि वह कल से ही मतदान के लिए बेहद उत्साहित थे और अपनी तबीयत को नजरअंदाज करते हुए वोट देने की जिद पर अडी हुई थी। परिवार के सदस्यों ने उनकी यह इच्छाशक्ति देखकर मतदान केंद्र पर लाकर उनकी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी पूरी कराई। उनकी इस प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें मतदान केंद्र तक लाया गया, जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया।

Post a Comment

0 Comments