धमतरी महापौर प्रत्याशी के नामांकन रद्द की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से किया


रायपुर। धमतरी के कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा के नामांकन निरस्त करने की शिकायत को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश चुनाव आयोग से मिला तथा ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन साजिशपूर्वक तथा सत्तारूढ़ दल भाजपा के दबाव में निरस्त किया गया है। कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार नगर निगम के ठेकेदार नहीं है। उन्होंने जो नगर निगम में दो वर्ष पहले काम किया था उसकी पूर्णता का सर्टिफिकेट उनके पास है।

नगर निगम ने उनको चुनाव लड़ने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन गलत तरीके से रद्द किया है। अतः उनको चुनाव लड़ने पात्र घोषित किया जाये। धमतरी कलेक्टर भाजपा के एजेंट की भांति काम कर रहे है। हम निर्वाचन आयोग से मांग करते है कि धमतरी कलेक्टर को तत्काल हटाया जाये। धमतरी के अलावा दंतेवाड़ा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग में हमारे वार्ड प्रत्याशियों के नामांकन भी सरकार ने दबावपूर्वक निरस्त किया गया।

प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया, छाया वर्मा, दीपक मिश्रा, सकलेन कामदार, विधि विभाग के देवा देवांगन शामिल हुये।


Post a Comment

0 Comments