कोरबा में चोरों की आगजनी: सूने घर में लगाई आग, कीमती सामान नहीं मिला


कोरबा। एसईसीएल कॉलोनी के एक सूने मकान में शनिवार रात चोर घुसे, जो कीमती सामान नहीं मिलने पर आग लगा भाग गए। कुसमुंडा थाना अंतर्गत एसईसीएल कॉलोनी आर्दश नगर के मकान एम-1194 में दिनेश कुमार निवासरत हैं।वह इन दिनों वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सपरिवार गए हैं। मकान सूना देख चोरों ने धावा बोला। दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुसे चोरों ने कीमती सामान नहीं मिलने पर वहां आग लगा दी। रविवार सुबह जब कॉलोनी के लोग बाहर निकले तो दिनेश के मकान का दरवाजा खुला और अंदर से धुआं निकलता देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद एसईसीएल के फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई।

Post a Comment

0 Comments