पशु क्रूरता व पशु तस्करी पर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी

बलौदाबाजार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गुरुवार को  पशु क्रूरता एवं पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता लेकर महत्वपूर्ण जनकारी साझा किये। उन्होंने बताया कि  पुलिस प्रशासन  बलौदाबाजार द्वारा पशु क्रूरता एवं पशु तस्करी के खिलाफ चरबद्ध कार्रवाई की जा राही है। इसमें  सिमगा विकासखंड के ग्राम गणेशपुर, विश्रामपुर,झनकपुर एवं किरवई जहां पशु क्रूरता की शिकायतें ज्यादा थीं, लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 5 वर्षो में कुल 19 मामले दर्ज किये गए हैं।

अग्रवाल ने बताया कि ग्राम विश्रामपुर, गणेशपुर में स्थापित 4 हड्डी गोदामों क़ा कारोबार पुरी तरह से रोक दिया गया है। इसीतरह ग्राम किरवई में विगत 50 वर्षो से लगने वाले पशु मेले को सरपंच के प्रतिवेदन के आधार पर जनपद सीईओ द्वारा मवेशी बाजार का ठेका निरस्त कर दिया गया है।पशु क्रूरता में संलग्न आरोपी  गणेशपुर निवासी ईलु मसीह के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गईं है। पशु क्रूरता एवं गौ तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध वर्ष 2021 से अब तक कुल 19 प्रकरणों में 46 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया है।पशु क्रूरता पर प्रभावी कार्रवाई तथा सुरक्षा बढ़ाने हेतु ग्राम  गणेशपुर में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित कर दिया गया है। इसके साथ ही पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर पशु क्रूरता एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे।

एसएसपी ने कहा कि पशु क्रूरता एवं गौ तस्करी के खिलाफ जीरो टोलरेंस अपनाई जाएगी। इसी कड़ी में  पशु क्रूरता एवं गौ तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम विश्रामपुर एवं गणेशपुर में ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही पशु क्रूरता एवं  तस्करी के अपराधों को रोकने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जा रहा है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह एवं हेमसागर सिदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments