अम्बिकापुर। जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय योजना अभिसरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (नरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा में बताया गया कि इस वर्ष 2016 से 2023 तक जिले में स्वीकृत 65,905 आवासों में से 61,228 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 4,677 आवास अभी अपूर्ण हैं। सीईओ ने निर्देश दिए कि अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूरा किया जाए। वहीं, 2024-25 में स्वीकृत 23,136 आवासों के लिए जारी पहली और दूसरी किश्त के आधार पर निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया। साथ ही, महात्मा गांधी नरेगा के तहत 90 दिनों का रोजगार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी कार्यक्रम अधिकारी को सौंपी गई।
सीईओ ने मनरेगा के तहत सभी श्रमिकों के आधार लिंक कराने के निर्देश दिए। 338 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और 61 अप्रारंभ भवनों के जल्द शुरू न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भू-विवाद की स्थिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सहयोग से समाधान किया जाए। इसके अलावा, 4,739 अपूर्ण कार्यों की व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर सीसी निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कृषि संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने और पूर्ण अमृत सरोवरों में महिला समूहों की भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने ने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक प्राक्कलन अनुसार समय-सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत गांव की महिलाओं को अधिक से अधिक स्व-सहायता समूहों से जोड़ने, बैंक लिंकेज प्रक्रिया को तेज करने और “लखपति दीदी योजना“ के सर्वे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
योजनांतर्गत 783 व्यक्तिगत परिवारिक शौचालय और 38 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत बनने वाले शेडों को जल्द पूरा करने और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एवं यूजर चार्ज वसूली में प्रगति लाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता शून्य होने के साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारी अलर्ट मोड़ में मैदानी स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं।
बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक परियोजना अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक समन्वयक, तकनीकी सहायक और बीएसओ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments