धमतरी। धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक के ग्राम चर्रा में हृदय विदारक घटना घटित हो गई। ट्रेक्टर में सवार होकर घूमने निकले तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा में नाबालिग चालक समेत तीन लड़कों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक लड़का घायल है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो मृतक एक ही गांव व एक अन्य गांव का है।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोंगरा निवासी प्रीतम चंद्राकर 16 वर्ष पुत्र हरीश चंद्राकर अपने ट्रेक्टर में गांव के ही मयंक ध्रुव 16 वर्ष पुत्र चंद्रिका ध्रुव, दोस्त चर्रा निवासी होनेंद्र साहू 14 वर्ष पुत्र नरेन्द्र साहू और अर्जुन यादव ग्राम बानगर निवासी चारों स्कूल न जाकर ट्रेक्टर में घूमने कुरूद क्षेत्र की ओर गए थे। वापसी के दौरान ग्राम चर्रा में एग्रीकल्चर कालेज के पास स्थित तालाब के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा में ट्रेक्टर सवार तीन लड़कों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में ट्रेक्टर के नाबालिग चालक प्रीतम चंद्राकर, मयंक ध्रुव और होनेंद्र साहू शामिल हैं। वहीं ट्रेक्टर में सवार अर्जुन यादव गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस घटना से कुरुद, चर्रा, बानगर व मोंगरा के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की खबर पाने के बाद यहां देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कुरूद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना कैसे हुई, फिरहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार तीनों मृतक व घायल विद्यार्थी है, जो स्कूल जाने की बजाय ट्रेक्टर में घूमने निकले था, इस दौरान यह हादसा हुआ है।
0 Comments