अहिवारा। प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजते ही प्रदेश में चुनावी दंगल की शुरुआत हो गई है! आज अहिवारा में कार्यकत्र्ता आमसभा सम्मेलन तथा कार्यालय उद्धघान किया गया जंहा अहिवारा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी नटवर ताम्रकार के चुनावी सभा में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने हुंकार भरा! सांसद विजय बघेल ने कहा की केंद्र तथा राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार है, अभी विकास की गति में तेजी आ रही है!
हमारी सरकार गाँव,गरीब किसान की सरकार है जो सबकी हितों को ध्यान में रखकर कार्य करती है! जैसे यंहा की देव तुल्य जनता का आशीर्वाद से राज्य, लोकसभा, विधानसभा में भाजपा को जीताया है उसी प्रकार नगर में भी भाजपा की विजय हो!ऐसा हम सब मिलकर सरकार की महत्वकान्छी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचायेंगे!, इस अवसर पर अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा,पुरुषोत्तम देवांगन अध्यक्ष भिलाई जिलाध्यक्ष, सावंल राम डाहरे, लाफचंद बाफना पूर्व विधायक गुलाबचंद बाफना रविशंकर सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहें!
0 Comments