बिलासपुर । बिलासपुर में कोन्हेर गार्डन और छत्तीसगढ़ भवन के आसपास खड़े होकर देह व्यापार करने वाली 9 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है। उनके साथ दो युवक भी पकड़ाए हैं। महिलाएं पूरे दिन पार्क और आसपास के इलाके में घूम-घूम कर माहौल खराब करती हैं। इसकी शिकायत आसपास के लोगों ने एसपी से की थी।
जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने नया बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में दबिश दी। जहां संदिग्ध रूप से घूम रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ दिया। वहीं, महिलाओं और युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, यह महिलाएं घूम-घूमकर ग्राहक तलाशती रहती हैं। उस कारण इस जगह से गुजरने वाली महिलाओं को दिक्कतें होती हैं। बदमाश युवक फब्तियां कसते हैं। लोगों ने बताया कि महिलाएं संदिग्ध रूप से कोन्हेर गार्डन के आसपास खड़ी रहती हैं। आने-जाने वालों मोहल्ले वालों और राहगीरों को देखकर अश्लील इशारे करती हैं।
इनमें से कुछ राहगीर उनके अश्लील इशारों पर अपनी गाड़ी रोक उनसे कुछ बात करते हैं। उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर चले जाते हैं। इससे पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। इसका विपरीत प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है। कोन्हेर गार्डन में सुबह शाम टहलने आने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को भी उनकी हरकतों से शर्मिंदगी महसूस होती है।
एसपी रजनेश सिंह ने लोगों की शिकायत पर सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद महिला आरक्षकों और थाने की टीम के साथ पूरे कोन्हेर गार्डन को चारों तरफ से घेराबंदी कर खड़ी महिलाओं को पकड़ा गया। मौके पर दो पुरुष भी मिले, जो महिलाओं के साथ दलाली का काम करते है। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर पुलिस सिटी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश करेगी।
इसके अलावा सिरगिट्टी पुलिस ने नए बस स्टैंड में भी जांच की। लोगों से रैन बसेरा और आसपास घूमने वाली इस तरह की महिलाओं की सूचना पुलिस को देने को कहा। पुराना बस स्टैंड में भी तारबाहर और सिविल लाइन पुलिस ने गश्त किया। इस दौरान संदिग्ध मिले लोगों से पूछताछ की गई।
0 Comments