बिलाईगढ़ । राजनीतिक पार्टियों की चुनावी दौरा लगातार जारी है। पार्टी के नेता और मंत्री क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं और अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट माँग रहें है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा बिलाईगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत भटगांव का दौरा किया। जहाँ नगर पंचायत भटगांव के बीजेपी प्रत्याशी विक्रम कुर्रे के पक्ष में आम जनता को संबोधन कर वोट माँगा। साथ ही पार्टी से चुने गए सभी वार्डों के पार्षदों के लिये भी उन्होंने वोट माँगा।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के शीतला मंदिर चौक में उनका जोरदार स्वागत किया। मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे आम सभा को संबोधित करते हुये केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाने जनता से अपील की।
उन्होंने आगे काँग्रेस पार्टी की भूपेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला, कहा भूपेश की सरकार जनविरोधी सरकार था जिन्होंने जनता की हित में कोई काम नहीं कि। पूरे पांच साल तक जनता को ठगने का काम किया।
0 Comments