ईवीएम मशीनों का किया गया रेंडमाईजेशन


गरियाबंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल, सामान्य प्रेक्षक सलमा फारूखी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु ईवीएम मशीनो का रेंडमाईजेशन किया गया। कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से एफएलसी पूर्ण किये गए ईवीएम बैलेट एवं कन्ट्रोल यूनिटों के रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में पूर्ण की गई। रेंडमाईजेशन के तहत जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद गरियाबंद, नगर पंचायत राजिम, फिंगेश्वर, छुरा, कोपरा एवं देवभोग के लिए निकायवार ईव्हीएम मशीनों का आबंटन किया गया। प्रक्रिया के तहत 339 बैलेट यूनिट एवं 209 कन्ट्रोल यूनिट का रेंडमाईजेशन कर उक्त मशीनों को निकायवार पृथक कर सूची तैयार किया गया। रेंडमाईजेशन में प्रत्येक निकाय हेतु 120 प्रतिशत कन्ट्रोल यूनिट (20 प्रतिशत रिजर्व सहित) तथा 130 प्रतिशत बैलेट यूनिट (30 प्रतिशत रिजर्व सहित) मशीनों का आबंटन किया गया। इस प्रकार जिले के प्रत्येक नगरीय निकायों के लिए 33 कन्ट्रोल यूनिट तथा 35 बैलेट यूनिट मशीन आरक्षित किया गया। रेण्डमाईजेशन में चयनित निकायवार ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्रवार तथा रिजर्व हेतु आबंटित किया गया। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया की गई है। इसके माध्यम से निर्वाचन के दौरान पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की जा रही है। रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, उप जिला निर्वाचन अधिकार प्रकाश सिंह राजपूत, आरओ, एआरओ सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments