सागर हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव


भटगांव। सागर हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामसागर डनसेना उपस्थित रहे, जबकि विद्यालय के संचालक डॉ. दीपक कुमार डनसेना, प्रकाश डनसेना, मोहन साहू और विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रेम लाल साहू सहित वरिष्ठ शिक्षकगण एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।

वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, ओडिशी नृत्य, शिक्षाप्रद नाटक और रामायण नाटक जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित मेहमानों और अभिभावकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर राजनंदिनी पटनायक, चंचल निराला, होम्सी देवांगन, कल्याणी जायसवाल, आसमा खान, दीक्षा डनसेना, प्राची डनसेना, सुहानी देवांगन, नैना साहू, हर्ष जायसवाल, रुद्र सिंह राजपूत, शुभम, दक्ष डनसेना, परिधि बर्मन, दीक्षा चंद्रा, ज्योतिर्मयी गुप्ता, पवित्रा जाटवर, आदित्य, संदीप, शुभम चंद्रा, देवेंद्र साहू सहित अन्य विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। जिसमें गतवर्ष कक्षा दसवीं में प्रथम थमन साहू और द्वितीय तनय सिंह राजपूत तथा कक्षा बारहवीं में प्रथम अनुराग जायसवाल और द्वितीय दुर्गा साहू को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान कक्षा 12वीं की छात्रा चंचल निराला और कक्षा 5वीं की छात्रा नंदिनी धीवर को प्रदान किया गया।

विद्यालय के संचालक डॉ. दीपक कुमार डनसेना ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें शैक्षणिक मार्गदर्शन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments