ओएलएक्स पर बाइक खरीदने के चक्कर में युवक हुआ 80 हजार रुपए लूट का शिकार

भिलाई। भिलाई के मोहन नगर पुलिस ने लूट के मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ओएलएक्स पर बाइक बिक्री का विज्ञापन देखकर बिलासपुर से दुर्ग आए एक ग्राहक से चाकू की नोंक पर 80 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम को बरामद कर लिया है।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। पुलिस के अनुसार, बिलासपुर के मस्तुरी जयराम नगर निवासी लव कुमार जांगडे (23 वर्ष) ने डायल 112 पर सूचना दी कि वह ओएलएक्स पर बाइक खरीदने के लिए एक विज्ञापन देखकर संपर्क कर चुके थे। 80 हजार रुपए में सौदा तय होने के बाद आरोपियों ने उन्हें दुर्ग स्टेशन बुलाया, जहां पर एक स्कूटी सवार युवक ने उन्हें बाइक दिखाने के लिए उरला नहर के पास ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।


पुलिस ने बताया कि लव जांगडे के साथ एक स्कूटी सवार युवक ने सिगरेट पीने के बहाने गाड़ी रोकी और तभी दो अन्य युवक वहां पहुंचे। एक युवक ने उनका गला पकड़ लिया और दूसरे ने पेट में चाकू रखकर 80 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।


हुलिया के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, और बाद में अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूट की रकम बरामद की गई। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments