गरियाबंद। गरियाबंद में वन विभाग के ऑक्सन हॉल में आज मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके तहत तीन श्रेणी में 28 शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। शिक्षादूत के रूप में जिले के कुल 15 शिक्षकों को पांच-पांच हजार रूपये की राशि भेंट की गई। ज्ञानदीप के रूप में जिले के 3 शिक्षकों को सात-सात हजार रूपये की राशि भेंट की गई। वहीं उत्कृष्ट प्रधानपाठक के रूप में 10 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष रिखीराम यादव एवं कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि शिक्षकों को गुरू का दर्जा मिला हुआ है। शिक्षकगण राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गौरव का विषय है। शिक्षकों का समाज में उत्कृष्ट स्थान है। बच्चों को ज्ञान की शिक्षा देने के साथ ही नैतिक मूल्य एवं चरित्र निर्माण में भी शिक्षक अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही लगातार अच्छे कार्य करते रहे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में शिक्षा गुणवत्ता में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शिक्षकों के बेहतर कार्य के फलस्वरूप गौरव गरियाबंद अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा गुणवत्ता में लगातार सुधार के लिए बेहतर प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, नगरपालिका उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, वरिष्ठ नागरिक अनिल चंद्रकार, पार्षद सूरज सिन्हा सहित शिक्षक एवं नागरिकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विधायक साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। जिले को भी कई विकास कार्यो की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गरियाबंद में नालंदा परिसर की भी सौगात मिलने वाली है। साथ ही आधुनिक ऑडिटोरियम और खेलकूद की सुविधओं के लिए मिनी स्टेडियम भी बनाया जाएगा। जिला मुख्यालय में 220 बेडयुक्त अस्पताल की भी स्वीकृति मिली है। नगर पालिका गरियाबंद में मजरकट्टा से नई सर्किट हाउस तक 43 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 3 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। राजिम से छुरा तक दो लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव भी विधानसभा में पारित हो चुका है। साथ ही कृषि महाविद्यालय और सिंचाई बराज की भी स्वीकृति मिलने वाली है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर ने कहा कि शिक्षक समाज के विकास में सहयोग प्रदान करते है। गुरू के पास जो इच्छ शक्ति है वह किसी के पास नहीं है। उन्होंने अपने शैक्षणिक जीवन के दौरान शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान और उनकी सफलता का अनुभव भी साझा किया।
0 Comments