योजना सैचुरेशन के एंट्री को गंभीरतापूर्वक करे पूर्ण : कलेक्टर अग्रवाल


गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने एलडब्ल्यूई डैशबोर्ड में  विभिन्न प्रकार के योजनाओं के सैचुरेशन से संबंधित एंट्री की जानकारी ली। कलेक्टर ने सैचुरेशन के ऑनलाइन एंट्री के कार्यों को प्राथमिकता में लेते हुए गंभीरता पूर्वक एंट्री कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन डाटा का शत प्रतिशत मिलान कर एंट्री पश्चात प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि योजनाओं के सैचुरेशन कार्य शासन की प्राथमिकता में है। एंट्री की शासन स्तर से समीक्षा की जा रही है। इस कार्य को तेजी से पूर्ण की जाए। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के सैचुरेशन की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा, आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से पूरक पोषण आहार वितरण, एनएनसी रजिस्ट्रेशन, कौशल विकास पंजीयन, स्वास्थ्य कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीयन, मनरेगा पंजीयन, पीएम आवास योजना, उज्जवला, टीकाकरण, मातृत्व वंदन योजना, जनधन खाता, पीएम पोषण एवं स्कूलों में गणवेश एवं पाठपुस्तक वितरण आदि की जानकारी लेकर शत प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही तकनीकी दृष्टि से त्रुटियुक्त एंट्री में आवश्यक सुधार भी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर द्वय प्रकाश राजपूत, नवीन भगत सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments