कवर्धा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत कार्यरत महिलाओं को सम्मनित कर पुरस्कृत किया गया। कवर्धा वनमंडलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा वनमंडल अंतर्गत कार्यरत क्षेत्रीय एवं कार्यालयीन महिला कर्मी जिन्होंने वन संवर्धन एवं संरक्षण, वन अपराध, अवैध कटाई एवं परिवहन, वन्यप्राणी संवर्धन एवं संरक्षण, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा आदि में उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें प्रशस्थित पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमे प्रमिला साहू वनरक्षक,मीरा कोमरे वनरक्षक, शिव कुमार गोयल वनरक्षक, कु. उमेश्वरी श्याम वनरक्षक, कु. चंद्रकली मेरावी सहायक ग्रेड 02, कु. चंद्रिका छेदावी कम्प्यूटर ऑपरेटर सम्मिलित है।
कार्यक्रम में शशि कुमार, वनमंडलाधिकारी, सुमेध संजय सुरवाडे (प्रशिक्ष भा.व.से.), आशीष दीवान उप वनंडलाधिकारी पंडरिया,पल्लवी गंगबेर, परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पश्चिम, मनीष सिंह, परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा, क्षेत्रीय महिला कर्मी एवं वनमंडल के समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments