इंडिया की जीत पर एक साथ मनी होली-दिवाली, तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले फैंस, जयस्तंभ चौक पर जुटी भीड़


रायपुर। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का जश्न भारत के साथ प्रदेश में भी मनाया गया। प्रदेशभर में होली और दिवाली एक साथ मनाई गई। लोग आतिशबाजी और रंग एक साथ उड़ाते दिखे।

रायपुर के जयस्तंभ चौक में क्रिकेट फैंस जुटे और इंडिया इंडिया के नारे लगाते रहे। फाइनल मैच को लेकर खुमारी इस तरह थी कि सुबह से रायपुर के क्लब, रेस्टोरेंट, मॉल्स में बड़ी संख्या में लोग मैच देखने जुटे थे। यहां तक की मल्टीप्लैक्स थिएटर में भी टिकट लेकर मैच दिखाया गया।

बिलासपुर में भी रविवार की रात जश्न का माहौल दिखा। यहां क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही युवक-युवतियों ने होली-दिवाली की खुशी एक साथ जाहिर किया। शहर में जगह-जगह जमकर आतिशबाजी कर रंग-गुलाल उड़ाते लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।

रविवार को फाइनल मुकाबला देखने के लिए दोपहर से ही उत्साह का माहौल रहा। जगह-जगह चौक चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच का मजा लेते रहे। इस दौरान भारत के गेंदबाजों के विकेट लेने पर खुशी से झूमते रहे। इससे पहले भारत की जीत की कामना करते हुए जगह-जगह पूजा-आराधना का दौर भी चला।

Post a Comment

0 Comments