रायपुर। राज्य सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। बजट में चार नई सुरक्षा इकाइयों के गठन की घोषणा की गई है, जिनमें हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी। सरकार का कहना है कि इन भर्तियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे उन्हें अपने ही राज्य में नौकरी का अवसर मिलेगा।
इन बलों के गठन से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था तो सुदृढ़ होगी ही, साथ ही बेरोजगार युवाओं को नौकरी भी मिलेगी। सरकार ने SOG, SISF, IRBN और बस्तर फाइटर्स जैसे बलों की स्थापना की घोषणा की है।
स्पेशल ऑपरेटिंग ग्रुप (SOG)
राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की तर्ज पर स्पेशल ऑपरेटिंग ग्रुप (SOG) का गठन किया जा रहा है। पहले चरण में इसके लिए 44 पदों की स्वीकृति मिली है। SOG के जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे आतंकवाद, आंतरिक अशांति और वीआईपी सुरक्षा जैसे संवेदनशील कार्यों में निपुण हो सकें। भविष्य में इन पदों की संख्या बढ़ाकर 100 तक की जाएगी।
राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) का गठन होगा। इस बल में 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह बल राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों, खदानों, VIP सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में विशेष भूमिका निभाएगा।
भारतीय रिजर्व बटालियन (IRBN)
राज्य सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बटालियन (IRBN) का गठन भी किया जाएगा। इसमें 1007 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। यह बल विशेष रूप से कानून-व्यवस्था और नक्सल प्रभावित इलाकों में आंतरिक सुरक्षा के लिए काम करेगा। इन जवानों को उग्रवाद विरोधी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बस्तर फाइटर्स की फिर होगी भर्ती
बस्तर संभाग के युवाओं को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर बस्तर फाइटर्स की भर्ती की जाएगी। इस बार 3200 पदों पर भर्ती होगी, जो बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कांकेर जिलों में की जाएगी। पिछले वर्ष भी इसी क्षेत्र में 3100 पदों पर भर्ती की गई थी।
स्थानीय युवाओं को मिलेगा अवसर
सरकार ने साफ किया है कि इन सभी बलों में भर्ती के दौरान स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे युवाओं को न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि वे अपने ही क्षेत्र की सुरक्षा में भागीदार भी बन सकेंगे।
0 Comments