कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने की जिला कार्यालय के अधिकारियों और लिपिकों की बैठक

 


गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व, भू-अभिलेख एवं निर्वाचन शाखा के प्रभारी अधिकारी एवं लिपिकों की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने बैठक में समय-सीमा के भीतर कार्यालय में प्राप्त पत्रों, जनदर्शन एवं जनशिकायत के लंबित आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी - कर्मचारी कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपने दायित्वां को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। शासकीय सेवकों के उपस्थिति की मॉनिटरिंग के लिए बॉयोमेट्रिक्स में माध्यम से उपस्थिति ली जा रही है।

सभी अधिकारी कर्मचारी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर नियत समय पर बॉयोमेट्रिक्स के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसील कार्यालयों में भी बॉयोमेट्रिक्स सिस्टम का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिमाह उत्कृष्ठ कार्य करने वाले एक महिला एवं एक पुरूष कर्मचारी को एम्प्लाई ऑफ द मंथ से भी सम्मानित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों में लंबित आवेदनो की विस्तृत समीक्षा कर पेंडेंसी को कम किया जाये। जिससे लोगो के  आवेदनों के निराकरण एवं शासकीय कार्यो में तेजी आयेगी। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, प्रकाश राजपूत,  नवीन भगत, डिप्टी कलेक्टर अंजलि खलको सहित विभागीय लिपिकगण मौजूद रहै।







Post a Comment

0 Comments