कलेक्टर मिश्रा ने आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की ली बैठक


धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज जिले में संचालित आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने आश्रम-छात्रावासों के भवन, वहां उपलब्ध सामग्री, लायब्रेरी, कम्प्यूटर इत्यादि की जानकारी लेते हुए जर्जर हुए छात्रावास-आश्रमों को जल्द से जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस काम में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी कलेक्टर ने दी। कलेक्टर ने अधीक्षकों से कहा कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। बच्चो को निर्धारित मीनू अनुसार ही भोजन दिया जाये इसमें लापरवाही ने बरतें। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को दी जाने वाली सामग्री नियमित रूप से दी जाए। उन्होंने गद्दे-तकिया, चादर आदि की साफ-सफाई भी बनाए रखने कहा। कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों में उपलब्ध सामग्रियों का सही-सही उपयोग करने की नसीहत अधीक्षकों को दी।

कलेक्टर ने कहा कि किसी भी कन्या आश्रम-छात्रावासों में पुरूष का प्रवेश न रहे, चाहे वे आपके रिश्तेदार ही क्यां न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें, इसकी शिकायत मिलने पर संबंधित अधीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही किसी भी तरह की शिकायत होने पर उच्च अधिकारी को जानकारी देने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को नियमित रूप से हॉस्टलों का निरीक्षण करने कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बच्चे अपना घर छोड़कर आपके पास आते है, आप सभी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जिम्मेदारी निभायें।

कलेक्टर ने छात्रावास-आश्रमों में अतिरिक्त कक्ष और जर्जर भवनों की जानकारी ली। उन्होंने शौचालयों की आवश्यक मरम्मत कराने, मच्छरदानी, बेड की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता में कमी नहीं करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बिना अनुमति हॉस्टल छोड़कर न जाने कहा। इसके साथ ही उन्होंने समय समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में कन्या आश्रम भोथापारा, आदर्श बालिका आश्रम सलोनी सहित अन्य छात्रावासां में किये जा रहे अच्छे कार्यों की भी सराहना की। कलेक्टर ने बच्चों को नये-नये चीजों को सिखाने का प्रयास करने की बात भी बैठक में कही।


Post a Comment

0 Comments