दंतेवाड़ा। कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा आज गीदम मुख्यालय स्थित 50 सीटर मातृ-शिशु अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर का मुआयना किया गया। सर्वप्रथम ट्रामा सेन्टर में पहुंचकर कलेक्टर ने मरीजों हेतु ऑनलाईन पर्ची काउन्टर तथा उसके वितरण एवं निःशुल्क औषधियों के भण्डारण तथा आयुष्मान पंजीयन की अद्यतन जानकारी चाही।
कलेक्टर ने यहां चिकित्सकों को निर्देशित किया कि भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सालय के मुख्य द्वार में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के लिये शीतल पेयजल तथा ओआरएस की पैकेट रखना सुनिश्चत करें। इसके अलावा उन्होंने ट्रामा सेंटर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए ‘‘मेडिकल वेस्टेज’’ को सही तरीके से पृथक-पृथक डिब्बों में रखकर डिस्पोज करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों के बिस्तरों में बिछाये जाने वाले चादर, तकिया, गिलाफ नियमित रूप से बदले जाएं। इस दौरान उन्होंने भर्ती हुए मरीजों से उनके उपचार तथा दिये जाने वाले निःशुल्क भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली, साथ ही चिकित्सकों को निर्देशित किया कि चिकित्सा प्रदत सेवाओं एवं प्रबंधन चिकित्सा स्टॉफ की पहली जिम्मेदारी है।
इसमें किसी प्रकार की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। अगर कहीं अव्यवस्था है भी तो तत्काल उसका निदान निकालें, साथ ही उन्होंने शासन की महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने वाले पोस्टरों को भी चिकित्सालय परिसर में चस्पा करने को कहा। इस मौके पर कलेक्टर ने जनरल वार्ड, सर्जिकल वार्ड तथा लेबर रूम की व्यवस्थाओं को देखा और मरीजों से उनकी कुषलक्षेम पूछा। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा, एसडीओ विवेक चन्द्रा, सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके सहित अन्य चिकित्सा स्टॉफ मौजूद थे।
0 Comments