रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व सीएम अमित जोगी और अजीत जोगी कोर्ट में पेश नहीं हो सकेंगे. अमित जोगी ने कहा है कि चाची जमिला बाई पैकरा के आकस्मिक निधन हो जाने की वजह से कोर्ट में उपस्थित नहीं पाएंगे. वे दोनों पारिवारिक शोक में अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर में रहेंगे.

बता दें कि सोमवार को लीना अग्रवाल की कोर्ट में एसआईटी के आवेदन पर सुनवाई होनी थी. जिसके बाद यह फैसला होता कि वाइस सैंपल लेना है कि नहीं. एसआईटी ने चारों आरोपी पूर्व सीएम अजीत जोगी, अमित जोगी, मंतूराम पवार, डॉ. पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी किया गया था. चारों को कोर्ट में उपस्थित होने कहा गया था.