उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जिले में एक महिला सिपाही के मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भेजता था, महिला सिपाही ने उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह मान ही नहीं रहा था।आखिर महिला सिपाही ने पुलिसकर्मी की इस हरकत की शिकायत एसपी से कर दी। इसके बाद आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि महिला सिपाही ने अश्लील फोटो भी मोबाइल में दिखाएं। इसके बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सिपाही निसार हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली में तैनात सिपाही निसार हुसैन थाना आरसी मिशन में तैनात महिला सिपाही के मोबाइल फोन पर अश्लील फोटो भेजता था। मना करने पर भी नहीं माना तो महिला सिपाही ने मामले की शिकायत की। अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि महिला सिपाही प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) प्रवीण कुमार को सौंपी गई है। जांच के बाद आरोपी सिपाही के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Share
More articles from this author
- डॉ. आलोक शुक्ला ने जशपुर जिले में संचालित मोहल्ला क्लास का जायजा लिया।
- लोकवाणी की आगामी कड़ी का प्रसारण 13 सितंबर को:इस बार 'समावेशी विकास, आपकी आस ' विषय पर होगी बात
- अक्षय कुमार ने 'इन टू द वाइल्ड ' में बताया क्यों हर रोज गोमूत्र का सेवन करते है।
- संसद सत्र के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा।लोकसभा के पांच सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव।
- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सीताफल प्रसंस्करण इकाई का किया शुभारंभ